उत्तराखण्ड

भैरव सेना ने की आदेश चौहान को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग

हरिद्वार

भैरव सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष मोहित चौहान के नेतृत्व में रानीपुर विधानसभा से लगातार तीसरी बार विजयी हुए विधायक आदेश चौहान से भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उन्हें सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग की। भैरव सेना के संस्थापक अध्यक्ष मोहित चौहान ने आदेश चौहान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदेश चौहान लोकप्रिय विधायक हैं। विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यो से प्रभावित क्षेत्र की जनता ने उन्हें लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुना हैं। आदेश चौहान के अनुभव व उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव सोनू राज उपाध्याय, प्रदेश कोषाध्यक्ष पारुल उपाध्याय, विभाग अध्यक्ष रोहित कुमार, भैरव सेना मातृशक्ति वाहिनी प्रदेश अध्यक्षा मिनी पुरी, विभाग अध्यक्षा अंजली वाल्मीकि, विभाग उपाध्यक्षा तानिया, सपना, लक्ष्मी, अमन गुप्ता, शुभम, आदित्य पुरी कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।