त्रिवेंद्र ने स्वामी विष्णुदेवानंद को श्रद्धांजलि दी
हरिद्वार
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कनखल स्थित चेतनानंद गिरि आश्रम पहुंचकर ब्रह्मलीन महंत स्वामी विष्णुदेवानंद गिरि की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व सीएम ने स्वामी विष्णुदेवानंद गिरि को पुण्यात्मा बताते हुए कहा कि उनकी शिक्षा को आत्मसात कर जीवन में चरितार्थ करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरानंद गिरि, स्वामी रामेश्वरांनद सरस्वती, स्वामी गिरधर गिरि, स्वामी आनंद चेतन, स्वामी शिवप्रेमानंद, स्वामी अनंतानंद, आचार्य हरिहरानंद, महंत योगेंद्रानंद शास्त्री आदि मौजूद रहे।