कर्मचारियों को दिया मांगे पूरी करने का आश्वासन
रुडक़ी
चार सूत्री मांगों को लेकर ट्रैक मैन यूआरएमयू के बैनर तले रुडक़ी रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन के लिए पहुंच गए। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो वार्ता के बाद मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद खुशी में बैनर तले विजय जुलूस निकाला गया। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू ) ने तीन अगस्त को इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत ट्रैक मैनों की चार सूत्री मांगों को लेकर रुडक़ी रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन का एलान किया था। यूनियन पदाधिकारियों के नेतृत्व में सुबह काफी संख्या में कर्मचारी बैनर लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और उन्होंने प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो वार्ता के लिए एडीएन रुडक़ी के पास कर्मचारी पहुंच गए। यूनियन ने बताया कि ट्रैक मैन के ट्रांसफर और समय से अधिक ड्यूटी को लेकर शोषण किया जा रहा है। कई अन्य ऐसे काम है जो उनसे कराएं जा रहे हैं। जिनसे उनका मानसिक और शारीरिक शोषण हो रहा है। वार्ता में यूनियन की समस्या सुनकर उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया। हालांकि इस बीच कुछ मांग मान भी ली गई। जिसके बाद यूनियन के बैनर तले रुडक़ी रेलवे स्टेशन पर विजय जुलूस निकाला गया। विजय जुलूस में शलभ सिंह, रवि थापा, रमेश कुमार, जयप्रकाश, निखिल कुमार, मसरूफ खान, गुलजार, अनिल कुमार, विजय सिंह, राजेश और ललित आदि मौजूद रहे।