उत्तराखण्ड

फायरिंग मामले में 20अज्ञात पर मुकदमा

रुडक़ी

नारसन क्षेत्र के गांव खेड़ा जट्ट में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक ग्रामीण के घर पर फायरिंग के मामले में बीस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फायरिंग में ग्रामीण का 12 वर्षीय पुत्र बाल-बाल बचा। हत्या के प्रयास व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। नारसन क्षेत्र के सीमांत गांव खेड़ा जट्ट में सोमवार की दोपहर के समय दस बाइकों पर सवार 20 बदमाशों ने एक ग्रामीण के घर पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलियों से पूरा गांव गूंज उठा। जिसके बाद एक गोली ग्रामीण के दरवाजे से होकर निकली तथा घर में मौजूद उसके 12 वर्षीय पुत्र के बराबर से होकर निकल गई। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। आरोप है कि उसके बाद बदमाश घर के बाहर खड़े होकर अभद्रता करते हुए हवाई फायरिंग करने लगे। सभी बाइक सवार बदमाश गांव में हवाई फायरिंग करते हुए गांव में दहशत का माहौल पैदा कर ग्रामीणों को गाली गलौच कर मौके से फरार हो गये। घटना के संबंध में पीडि़त ग्रामीण राजीव कुमार निवासी ग्राम खेड़ा जट द्वारा नारसन चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच नारसन चौकी प्रभारी लोकपाल परमार को सौंपी गई है।