उत्तराखण्ड

सोलानीपुरम में हुआ सुंदर कांड का पाठ आयोजित

रुडक़ी

कोविड के दौरान दिवंगत आत्माओं की शांति और दैवीय आपदाओं से बचाव के लिए सोलानीपुरम में सुंदर कांड का पाठ आयोजित किया गया। इस दौरान मदन सिंह रावत ने कहा कि कोविड में कई लोगों ने अपनों को खोया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे। पार्षद देवकी जोशी ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से मनुष्य का विश्वास मजबूत होता है। पूर्व पार्षद रमेश जोशी ने कहा कि वह बुरा समय था जो अब बीत चुका है। अब बेहतर भविष्य बनाने का समय है। इस दौरान नंद लाल यादव, आरडी सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, मुकेश सिंघल, अजय बोरा, दिग्विजय दूबे, रजत शर्मा, विनीत शर्मा, सुमन राघव आदि मौजूद रहे।