पूर्व सीएम हरीश रावत राज्य के विकास को अच्छा काम करते हैं तो मैं उनके साथः कोश्यारी
देहरादून,
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का कहना ह कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्य के विकास के लिए अच्छा काम करते हैं तो वह उनके साथ हैं, जो भी राज्य के विकास के लिए कार्य करेगा वह उसका सहयोग करेंगे। आज प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक न रहने के चलते इस्तीफा देना उचित समझा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न सम्मान किया, और इस्तीफा स्वीकार किया। इस अवसर पर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मेरी एक ही इच्छा है, एक ही कल्पना है आत्मनिर्भर उत्तराखंड बने और इसके लिए वह कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे उद्यान से बने या कृषि से, विकास से भी आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड समृद्धि भरा हो, यही चाहता हूं। इस क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ें इसके लिए कोर्डिनेशन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब जो भी समय बचा हुआ है इसी दिशा में काम करूंगा। उन्होंने कहा कि घोस्ट विलेज आबाद हो सके, इस दिशा में भी काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल के पद भी रहते हुए इस दिशा में काम किया है, और महाराष्ट्र के लोगों का असीम प्यार मिला। वहीं जब मैंने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया तो वहां के लोग रोये भी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड बने, यही एक सपना है। इस अवसर पर कई भाजपा नेता व पत्रकार शामिल रहे।