उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सात जनवरी को सम्पन्न होगा संस्था का वार्षिक अधिवेशन

देहरादून

इंडियन एक्स सर्विस मैन मूवमेंट उत्तराखण्ड (आईईएसएम) के अध्यक्ष मेजर जनरल लालजी डी चंद ने एक बैठक में बताया कि आगामी 07 जनवरी 2023 को संस्था का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उत्तराखंड शाखा के चुनाव भी होंगें और यह वार्षिक अधिवेशन गोर्खाली सुधार सभा में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर आईईएसएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर जनरल सतवीर सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ग्रुप कैप्टन वीके गाँधी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनेंगं और उनके समाधान हेतु को सैन्य सुविधाओं के बारे में भी अवगत करायेंगे। उन्होंने बताया कि इस वार्षिक अधिवेशन मे सभी पूर्व सैनिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।