उत्तराखण्डमुख्य समाचार

किसान की बाइक से दो लाख रुपये चोरी

रुड़की

  किसान के टप्पेबाजों ने दो लाख रुपये उड़ा लिए। किसान ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हाल्लूमजरा गांव निवासी पहल सिंह कस्बा स्थित बैंक से दो लाख रुपये निकालकर वापस लौट रहा था। बैंक से कुछ ही दूरी पर बाइक से थैला गायब हो गया। किसान ने रुपये का थैला गायब होने की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि किसान की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।