रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
रुड़की
रेल कर्मचारी रायसी और लक्सर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान अकौढा खुर्द गांव के फाटक के पास उन्हें ट्रैक पर करीब 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा दिखा। उन्होंने रायसी में स्टेशन मास्टर को बताया। स्टेशन मास्टर से सूचना मिलने के बाद पहुंची रायसी चौकी पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मौत किसी ट्रेन की टक्कर से हुई लग रही है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को फिलहाल सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।