उत्तराखण्ड

मोबाईल टावर से बीटीएस कार्ड चोरी मामले में एक गिरफ्तार

हरिद्वार

मोबाईल टावर से बीटीएस कार्ड चोरी करने के मामले में बहादराबाद थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए बीटीएस कार्ड व घटना में प्रयुक्त बाईक भी बरामद की है। घटना में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बृजपाल सिंह निवासी लाठरदेवा हूण झबरेड़ा निवासी बृजपाल सिंह ने मोबाईल टावर से बीटीएस कार्ड चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज किया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरी करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर छोटेलाल निवासी ग्राम टिटोडा थाना खतौली जिला मु.नगर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सकें हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।