उत्तराखण्ड

कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

हरिद्वार

हरिद्वार नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने विधानसभा चुनाव संपन्न होने पर सभी हरिद्वार वासियों का आभार व्यक्त किया है। मतदान होने के बाद फुर्सत के पलों में कार्यकताओं और समर्थकों के साथ बैठक करते के हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हरिद्वार की जनता ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि हरिद्वार के युवाओं के भविष्य के लिए और धर्म नगरी से अवैध नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए वह मैदान में उतरे और उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिला और जनता ने इस बार बदलाव के लिए मतदान किया है। सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान के दौरान भाजपा के लोगों द्वारा कई बार मतदान में विघ्न डालने का प्रयास किया गया और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प की गई। जोकि भाजपा की बौखलाहट को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि हार के डर से भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए उकसाया और कई बार जगह जगह झगड़ने का प्रयास किया। लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सहनशीलता दिखाते हुए उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चुनाव में भाजपा जनप्रतिनिधियों की शराब दिन प्रतिदिन पकड़ी गई। उससे भाजपा की मानसिकता साफ होती है। धर्म नगरी की मर्यादा को तार तार करने का कार्य भाजपा प्रत्याशी द्वारा किया गया है। जिसका संदेश समाज में विद्वेष फैलाता है। हरिद्वार की जनता ने अपने भविष्य को देखते हुए मतदान किया है और इस बार का चुनाव उत्तराखंड की दशा और दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनता ने चुनाव के दौरान उनको जनसमर्थन दिया है। उसके लिए वह हरिद्वार की जनता के सदैव आभारी रहेंगे और दिन-रात जन समस्याओं के हल के लिए तत्पर रहेंगे।