पिछड़े समाज का हित भाजपा में सुरक्षित: गिरि
हरिद्वार
भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि ने कहा कि पिछड़े समाज का हित भाजपा में ही सुरक्षित है। यह बातें उन्होंने मंगलवार को उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में भाजपा ओबीसी मोर्चा का सामाजिक सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह के दौरान कही। समारोह का आयोजन भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप और भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सभासद डॉ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल की देखरेख में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ओबीसी जिलाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, प्रदेश मंत्री भरतलाल उत्तराखंडी, अनिरुद्ध भाटी, प्रदीप गिरि, पवनदीप, आदित्य गिरि, आशीष चौधरी, नाथीराम, रविंद्र कुमार, अजय, मालिक, शोभना कश्यप, प्रमोद गिरि, संतोष पांडे, अनिल वशिष्ठ, विनीत जोली, कन्हैया खेवड़िया, व्यापारी नेता अजय अरोड़ा, संदीप गिरि, विपिन शर्मा, विकास शर्मा, देव पांडे आदि मौजूद रहे।