उत्तराखण्ड

सोमेश्वर के स्वास्थ्य मेले में उमड़ी लोगों की भीड़

अल्मोड़ा

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड स्टेडियम सोमेश्वर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 450 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गीता जोशी ने किया। चिकित्साधिकारी डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने बीमारियों के लक्षण और बचाव की जानकारी दी। स्वास्थ्य मेले में परिवार नियोजन, बुखार, नेत्र रोग, क्षय रोग, मानसिक रोग, अस्थि रोग समेत अन्य जांचें की गई। अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दवाओं के स्टॉल लगाए गए। मेले में 35 लोगों ने आयुष्मान कार्ड और 7 दिव्यांग कार्ड भी बनाए गए। इसके अलावा 93 लोगों का कोविड सैम्पलिंग और 107 लोगो का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। डॉ. आंनद नारायण तिवारी ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से आम लोगों को लाभ मिलता है। यहां ब्लॉक प्रभारी डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. आनन्द नारायण तिवारी, डॉ. लोकेश कुमार, डॉ. पीके मेहता, गोपाल गिरी गोस्वामी, महेंद्र सिंह अलमियां समेत स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।