सेलाकुई में लगा रक्तदान शिविर
विकासनगर
संत निरंकारी मिशन की ओर से रविवार को सेलाकुई में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के विशेषज्ञों की देखरेख में 57 रक्त एकत्र किया गया।
रक्त दान शिविर की शुरुआत करते हुए संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज ने कहा कि सदगुरु बाबा हरदेव सिंह ने 1986 से रक्तदान शिविर की शुरुआत की थी। तब उन्होंने कहा था कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए। इसी ध्येय वाक्य को लेकर हर साल मिशन की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। जिससे कि जरूरतमंदों को रक्त की कमी न हो सके। बताया कि रविवार को मिशन की विश्व भर में फैली शाखाओं की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं। इस दौरान डा. डा. पीयूष सागर, डा. स्निग्धा पटवाल, नरेश विरमानी, दीवान सिंह कार्की, नरेंद्र कुमार राठौर, राजीव बिजल्वाण, सुनील वर्मा, दिव्यांशु वर्मा आदि मौजूद रहे।