उत्तराखण्ड

दिनचर्या और खानपान बदलकर घटाएं मोटापा

देहरादून

जीएमएस रोड स्थित एक होटल में राष्ट्रीय एकीकृत चिकित्सा संघ (नीमा) और मेदांता अस्पताल की ओर से जनरल सर्जरी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर डॉक्टरों ने मंथन किया। मोटापा रोकने के लिए विशेष चर्चा की गई।
भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डा. जेएन नौटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि अपनी लाइफ स्टाइल एवं फूड हैबिट बदलने की आवश्यकता है, जिससे बहुत सारे रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। मेदांता मेडिसिटी के मालिक डॉ. नरेश त्रेहान इंटीग्रेटेड अप्रोच से जटिल से जटिल रोगों की चिकित्सा की पैरवी कर रहे हैं, जो कि मानवता के लिए एक अच्छा संदेश है। क्योंकि केवल एलोपैथी के बल पर हम अपने देश को रोग मुक्त नहीं कर सकते डॉ. नौटियाल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा विदेशी लोगों के लिए आयुष वीजा शुरू करना एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। मेदांता गुड़गांव के वरिष्ठ जर्नल सर्जन डा. विकास सिंघल ने सामान्य सर्जरी प्रबंधन, कैंसर, हर्निया एवं मोटापा रोकने से जुड़ी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। इस अवसर पर नीमा के अध्यक्ष डा. अरविंद चौधरी आदि मौजूद रहे।