बोलेरो खाई में समाई, दो की मौत, 10 घायल
देहरादून
देर रात्रि थाना जोशीमठ द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गयी कि जोशीमठ के सामने चाइ थाई गांव के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यहां मिली सूचना पर जगमोहन सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणो के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। इस दौरान एसडीआरएफ टीम के सदस्यों ने बताया कि उक्त वाहन महिंद्रा बोलेरो यूके11टीए-1789 जिसमें 12 लोग सवार थे, जो कि किलमाड़ा से शादी समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत थैंक गांव वापस जा रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होने से यह दुर्घटना घटित हो गयी। इस अवसर पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने बताया कि मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में बचाव अभियान आरम्भ किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने बताया कि टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में से 10 घायलों को निकालकर उपचार हेतु तत्काल अस्पताल पहुँचाया व दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिनके शवो को भी मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने बताया कि घायलों में रमा देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी सुरेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह उम्र 29 वर्ष पुत्र जवाहर सिंह, खरडी देवी उम 52 वर्ष पत्नी गौर सिंह, जितेन्द्र राणा उम्र 31वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह, रुक्मणि देवी उम्र 33 वर्ष पत्नी मुकेश सिंह, मोनिका देवी उम 28 वर्ष पत्नी विकेश नेगी, सुमित्रा देवी उम्र -45 वर्ष पत्नी पूरण सिंह, भरत सिंह नेगी उम 57 वर्ष पुत्र फतेह सिंह, पुष्पा देवी उम 44 वर्ष पत्नी कमल, रजनी देवी उम्र 27 वर्ष पत्नी दिनेश नेगी शामिल है। उन्होंने बताया कि मृतकों में संगीता देवी उम्र 32 वर्ष पत्नी कर्ण सिंह और कमल सिंह नेगी उम 43 वर्ष पुत्र राम सिंह नेगी है।