बैंक के ताले तोड़ प्रिंटर और स्कैनर चोरी
रुडक़ी
इंडियन बैंक के ताले तोडक़र चोर ने प्रिंटर और स्कैनर चोरी कर लिया। बैंक प्रबंधक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं। तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिविल लाइन कोतवाली को इंडियन बैंक के प्रबंधक ब्रह्मदत्त शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि बत्रा कांप्लेक्स में 28 जुलाई को सुबह करीब चार बजे के आसपास बैंक के ताले तोडक़र चोर अंदर घुसा। चोर ने बैंक से प्रिंटर और स्कैनर चोरी कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटनास्थल के भी सीसीटीवी पुलिस ने खंगाल रही हैं। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि बैंक प्रबंधक की तहरीर पर चोरी के मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफमुकदमा दर्ज कर लिया गया है।