उत्तराखण्डमुख्य समाचार

मुकदमा वापस न लेने पर मारपीट, केस दर्ज

हरिद्वार

पट्टे की जमीन पर कब्जे के मामले में मुकदमा वापस नहीं लेने पर श्यामपुर पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि मुकदमा वापस नहीं लेने पर वन गुर्जर के साथ मारपीट कर दी गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने हत्या की धमकी भी दी। एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा के मुताबिक गांव गैंडीखाता श्यामपुर निवासी नूर आलम ने शिकायत कर बताया कि उसके बेटे मोहम्मद गनी का निधन हो गया है, वह अपने बेटी की नाबालिग पुत्रियों के साथ गुज्जर बस्ती गैंडीखाता में रहता है। बताया कि उनके पुत्र को वन विभाग ने पुनर्वास योजना के तहत जमीन दी थी। आरोप है कि पांच अगस्त की रात जमीला, बसीर उर्फ निक्कू, इमाम हुसैन और मियां उनके घर में घुस गए। आरोप है कि उन्हें उठाने के बाद गाली-गलौज कर मुकदमा वापस लेने के लिए कहा।