सडक़ किनारे खंती में मिला अज्ञात युवक का शव
रुद्रपुर
सडक़ किनारे खंती में एक युवक का शव मिला है। शव खंती में भरे बरसाती पानी में उतरा रहा था। शव पुराना होने से गल चुका है। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस आसपास के थानों में लापता लोगों की जानकारी जुटा रही है। गुरुवार शाम बघौरा ग्रामसभा के तुर्कातिसौर तिराहा के पास खाली खेत में मवेशी चराते बालक को खंती में शव उतराता दिखाई दिया। उसने आसपास के लोगों इसकी जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख पति पलविंदर सिंह औलख की सूचना पर एसएसआई, कस्बा प्रभारी एसआई गंगाराम गोला व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने नाले में पड़े क्षत विक्षत शव को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि शव गल चुका है यह करीब दो दिन पुराना होना प्रतीत होता है। युवक की आयु करीब 30 वर्ष प्रतीत हो रही है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं दिख रहे हैं। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया।