उत्तराखण्ड

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 645वे जन्मोत्सव को मनाया हर्षोल्लास के साथ

 लक्सर
  आज लक्सर क्षेत्र के  तुगलपुर में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 645 वे जन्मोत्सव को क्षेत्रवासियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें क्षेत्र की जनता ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।
आज तुगलपुर में संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर की समिति के द्वारा गुरु रविदास जयंती के अवसर पर एक भव्य झांकी का आयोजन किया गया जिसको रविदास मंदिर तुगलपुर से  शुरू करके खानपुर से होते हुए लगभग 4 किलोमीटर भव्य झांकी एवं पदयात्रा निकाली गई  झांकी को सफल बनाने हेतु क्षेत्र की जनता ने भी अपना भरपूर सहयोग किया ।
मंदिर समिति की टीम में प्रधान श्याम पाल ,शैलेंद्र सहगल, मास्टर धर्म सिंह ,जोगिंदर सिंह, सुखबीर सिंह, सुमित देव, मास्टर पप्पू सिंह, अमित देव, विकास ,सोनू व समस्त गांव वासियों ने भरपूर सहयोग दिया।