भारतीय क्रिकेट खिलाडी स्नेह राणा बनी गुजरात की उप कप्तान
देहरादून
महिला प्रीमियर लीग में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब देहरादून की भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडी स्नेह राणा को गुजरात का उप कप्तान बनाया गया है और उप कप्तान बनाए जाने पर लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब देहरादून में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस अवसर पर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र साह एवं किरन साह ने स्नेह राणा को बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं। क्लब के सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी है। कोच नरेंद्र साह ने मार्च में होने वाले महिला प्रीमियर लीग में स्नेह राणा को अच्छा खेल दिखाने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर किरन साह ने बताया कि स्नेह राणा छोटी उम्र मंे ही क्लब में खेलने पहंुची और कठोर मेहनत कर प्रशिक्षण हासिल किया और आज स्नेह राणा की मेहनत काम आई है।