छात्र के साथ मारपीट कर घायल किया
रुड़की। छात्र के साथ मारपीट कर घायल किए जाने के आरोप में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। घायल छात्र को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर जट्ट निवासी रंजीत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र गुरुकुल नारसन स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई करता है। आरोप है कि कॉलेज के बाहर कुछ युवकों ने उसके पुत्र के साथ कई बार अभद्रता की। जिसे उसके पुत्र ने नजरअंदाज कर दिया। लेकिन आरोपी लगातार उसके पुत्र के साथ अभद्रता कर उसको उकसाने का प्रयास करते रहे। पीड़ित का कहना है कि 11 फरवरी को उसका पुत्र जैसे कॉलेज के बाहर पहुंचा तो आरोपियों ने एक बार फिर उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर से कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों नितिन, हिमांशु निवासी खेड़ाजट्ट, अंशुल निवासी सकौती कोतवाली मंगलौर तथा वासु निवासी तुगलकपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।