उत्तराखण्ड

आईआईटी रुड़की उद्योगों को तकनीकी मदद देगा

 

रुड़की। आईआईटी रुड़की ने भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के सहयोग से उत्तराखंड उद्योग महोत्सव 2023 (यूकेयूएम) के पुरस्कार वितरण समारोह की मेजबानी की। इस पहल का उद्देश्य राज्य में एमएसएमई के विकास को बढ़ावा देने के लिए नई परियोजनाओं और उत्पादों को प्रदर्शित करने का मंच देना है। 200 से अधिक उद्योगों की भागीदारी और आईआईटी रुड़की के इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन इको सिस्टम की तकनीकों के प्रदर्शन के साथ महोत्सव हुआ। आईआईटी रुड़की के 50 से अधिक शोधार्थियों ने पोस्टर प्रस्तुतियां दी। संस्थान स्थानीय उद्योगों को अपनी तकनीकी विशेषज्ञता के माध्यम से उनके विकास में सहायता कर रहा है। यूकेयूएम प्लेटफॉर्म ने उद्योग और स्टार्ट-अप के लिए समान रूप से नए व्यापार टाई-अप बनाने का अवसर दिया है। पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट स्टार्टअप्स और अभिनव परियोजनाओं को मान्यता देकर पुरस्कृत किया गया। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. केके पंत ने कहा कि यूकेयूएम जैसे कार्यक्रम शिक्षा जगत और उद्योगों के बीच की खाई को पाटने के विजन का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा, एक आईआईटीयन के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हम तकनीकी नवाचारों के माध्यम से उद्योगों को विकसित करने और समाज के सतत विकास में योगदान देने के लिए आत्मानिर्भर भारत के दृष्टिकोण में योगदान दें। बीआईए के सचिव गौतम कपूर ने कहा कि उत्तराखंड उद्योग महोत्सव उद्योग-अकादमिक संपर्क को बढ़ावा देने और राज्य में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा मंच रहा है। हमें आईआईटी रुड़की जैसे संस्थानों के साथ सहयोग करने में खुशी हो रही है। इस दौरान कमल वीरिंदर सिंह, प्रो. अक्षय द्विवेदी, प्रो. रजत अग्रवाल, प्रो. साई रामुडू मेका, मनीष आनंद, प्रवीण गर्ग, शिवम गोयल, शिवम चौधरी, संजय सिंह, नितिन बत्रा, डॉ. मिनी नामदेव, विशाल तिवारी, शिंजिनी मिश्रा, पीयूष पाण्डेय, चाव जाह्नवी, गुंजन भट्ट, पूजा ठाकुर मौजूद रहे।