उत्तराखण्ड

घोषणा : देहरादून में होगी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता

देहरादून

उत्तराखंड शहीद क्लासिक की ओर से बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 11 अप्रैल को संस्कार वेडिंग प्वाइंट जोगीवाला में होगी।
उतरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में आयोजक राहुल रांगड़ और नवीन रमोला ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मेयर सुनील उनियाल गामा और डोईवाला क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला करेंगे। प्रतियोगिता के चैंपियन को 51 हजार रुपए की नगद धनराशि दी जाएगी। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को हेल्थ सप्लीमेंट, मेडल, ट्रॉफी और सार्टिफिकेट दिए जाएंगे। बताया कि सुबह दस से दो बजे तक प्रतिभागियों का पंजीकरण और भारत तोलन होगा। तीन बजे से रात आठ बजे तक प्रतियोगिता होगी। इस मौके पर लेखराज गुरुंग, तरुण भाटिया, राहुल बिष्ट, अमित ध्यानी आदि मौजूद रहे।