साईबर क्राईम, यातायात नियमों व महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों की जानकारी दी
हरिद्वार
बढ़ते साइबर क्राईम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अपराध मनोज कत्याल के संयोजन में सिडकुल स्थित विप्रो कंपनी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में साइबर क्राइम, यातायात एवं महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में विप्रो कंपनी के महाप्रबंधक शरद सक्सेना एवं कंपनी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एसपी क्राईम मनोज कत्याल ने यातायात नियमों का पालन करने के महत्व एवं लॉ इन्फोर्समेंट की कार्रवाई में मदद करने हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए गए मोबाइल ऐप्लिकेशन ज्तंिपिब मलम ंचचए ैउंतज ेंउंतंजपंद ेबीमउमए जतंिपिब अवसनदजममत ेबीमउम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं सरकार द्वारा महिलाओं को सुरक्षा प्रदान किए जाने हेतु चलाई गई मोबाइल ऐप्लिकेशन ळंनतं ैींाजप के संबंध में भी अवगत कराया गया। साइबर क्राइम सेल में तैनात कांस्टेबल शक्ति सिंह ने वर्तमान समय में होने वाले प्रचलित साइबर अपराध जैसे कि यूपीआई पे रिक्वेस्ट, ओएलएक्स फ्रॉड, व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग एवं फेसबुक फ्रॉड के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए साइबर अपराध होने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, नैश्नल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत तत्काल दर्ज कराने के संबंध में भी जानकारी दी। इस दौरान आयोजकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु पूर्ण आश्वासन दिया गया।