वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वालों पर हो सख्ती
बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन कराएं। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वालों पर सख्ती हो। इसमें किसी तरह की कोताही न बरतें। दुर्घटनाएं में वाहन चालकों की यह लापरवाही अधिक सामने आ रही है। इसके अलावा लंबित मामलों की विवेचना जल्द करवाएं। पुलिस लाइन में शनिवार को अपराध समीक्षा बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय, रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में शत-प्रतिशत कार्रवाई किए जाने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करने, क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। अग्निपथ योजना के संबंध में अपने अपने थाना क्षेत्र में संबंधित शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए साथ ही युवाओं को धैर्य बनाये रखने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित करें। रोधात्मक कार्रवाई, गुंडा एक्ट, गैगस्टर, 107/116 सीआरपीसी, पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने एनबीडब्लू, नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराए जाने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सभी थाना व चौकी प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।