दो एसआई सहित छह लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, सभी होम आईसोलेट
भगवानपुर। दो उप निरीक्षक समेत 6 लोग के करोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन हुआ है। स्वास्थ विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव आये लोगों को होम आइसोलेट कर दिया है। साथ ही उन्हें कोई भी बचाव के उपाय भी बताएं। जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाने में तैनात दो उपनिरीक्षक समेत क्षेत्र की फैक्ट्रीओ में कार्यरत अलग-अलग 6 लोगों के संक्रमित पाए जाने पर क्षेत्र के लोगों में एक बार फिर से करोना के प्रति दहशत का माहौल बना हुआ है।
संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेट किया है। साथ ही स्वास्थ्य टीम ने उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क का प्रयोग करने की अपील भी की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर के डॉ विक्रांत सिरोही ने बताया कि संक्रमित आए लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही उन्हें किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेने की जानकारी दी थी जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।