उत्तराखण्ड

अनैतिक देह व्यापार में सात लोगों को जेल भेजा

रुड़की।  कुन्हारी के होटल में अनैतिक देह व्यापार मामले में पकड़े गए तीन महिलाओं सहित सात लोगों को पुलिस ने लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। पुलिस मामले में फरार चल रहे होटल के मालिक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मंगलवार सुबह मुखबिर ने सुल्तानपुर पुलिस को सूचना दी थी कि हरिद्वार हाईवे पर कुन्हारी में स्थित प्रिंस होटल के मालिक व मैनेजर द्वारा होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा सिपाहियों को लेकर मौके पर पहुंचे और होटल का घेरकर तलाशी ली। तलाशी में होटल के कमरों से तीन महिलाएं व तीन पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने इन सातों के अलावा होटल के मैनेजर अफजाल को हिरासत में ले लिया और कोतवाली आ गई। इसके बाद चौकी प्रभारी की तहरीर पर पकड़े गए सभी सात लोगों के साथ ही होटल स्वामी अफजाल पुत्र इनबा निवासी कुन्हारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बुधवार में सातों गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने उन्हें एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि कोर्ट ने सभी सात लोगों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। आदेश पर उन्हें रुड़की जेल भेजा जा रहा है।