उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

 रेलवे स्टेशन में युवक की पत्थर से कूचकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार  

हरिद्वार

रेलवे स्टेशन कैंपस में युवक की हत्या एक सिरफिरे ने पत्थर से कूचकर की थी। आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम देने की वजह युवक के मुंह से शराब की बदबू आना बताया है। सीसीटीवी कैमरे में हत्याकांड की वारदात कैद हुई है। मूलरूप से मथुरा के रहने वाले आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी थाना कैंपस में एसपी रेलवे सरिता डोबाल ने युवक हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि रेलवे के गेट नंबर तीन के पास सात मार्च को एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था। उसके सिर पर गहरा घाव था। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओ अनुज सिंह की अगुवाई में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। बताया कि सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने एक संदिग्ध को चिन्हित कर लिया था। शनिवार को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन कैंपस से आरोपी घनश्याम पुत्र स्वर्गीय छतर सिंह निवासी ग्राम तरोली कोतवाली छाता जिला मथुरा को दबोच लिया।