कर्मचारियों के हित में करेंगे संघर्ष: नेगी
पौड़ी। उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री संजय नेगी का कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री नेगी ने कर्मचारियों के मांगों व समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाने की बात कही। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित स्वगात समारोह में उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक मिनिस्ट्रीय एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री संजय नेगी ने कहा कि वे कर्मचारियों की समस्याओं के लिए निरतंर प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चे के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री नेगी के जिम्मेदारी मिलने पर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया आने वाले लोकसभा चुनाव में सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रेमचंद ध्यानी, रविंद्र डोगरा, जयदीप रावत, रेवती डंगवाल, भवान सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह रावत जसपाल रावत, पुष्कर आदि मौजूद रहे