दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत
हरिद्वार। चंडीघाट पुल पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन की शिकायत पर श्यामपुर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र की गली नंबर पांच कृष्ण कालोनी के रहने वाले नवीन चंद्र भट्ट पुत्र प्रेम बल्लभ भट्ट अपने साथी हेम जोशी के साथ बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह चंडी पुल पर पहुंचे तब विपरित दिशा से आ रही एक कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। आनन फानन में गंभीरवस्था में युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया गया। एम्स में उपचार के दौरान नवीन चंद्र भट्ट ने दम तोड़ दिया जबकि हेम जोशी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक के भतीजे सुनील ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कार्यवाहक एसओ शशि भूषण जोशी ने बताया कि दुर्घटनास्थल से फरार हुए कार चालक की तलाश की जा रही है