उत्तराखण्डमुख्य समाचार

दुष्कर्म में फरार 25 हजार का इनामी एसटीएफ ने दबोचा

देहरादून

दुष्कर्म के मुकदमे में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक महिला के साथ मारपीट और बलात्कार के आरोप में थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंहनगर में पिछले साल मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे में आरोपी गुरमेज सिंह निवासी कथूलिया, नानमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर फरार था। उस पर 25 हजार रुपये के इनाम घोषित था। आरोपी को बुधवार देर रात सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी वर्ष 2020 में पीड़ित महिला के सम्पर्क में आया। शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने शादी का दबाव बनाया तो अपराधी फरार हो गया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर पिछले एक साल से उसकी तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी खानाबदोश किस्म का है। वह अपने परिवार या रिश्तेदारों के संपर्क में भी नहीं था।