गैरसैंण सत्र का विरोध कर विधायकों ने किया शहीदों का अपमान
देहरादून
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित न कर सरकार ने जनभावनाओं के खिलाफ कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने इसके लिए सरकार को पत्र लिखा है उन्होंने राज्य आंदोलन शहीदों का अपमान किया है। गुरुवार को कांग्रेस भवन में आयेाजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गैरसैंण में सत्र संचालन के लिए आधारभूत सुविधा जोड़ने का काम किया। इसके बाद गत विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा देकर चुनावी लाभ लेने का काम किया, लेकिन इसके बाद से पार्टी यहां सत्र आयोजित करने से बच रही है। अब विधायकों के पत्र की आड़ ली जा रही है। माहरा ने कहा कि पत्र लिखने वाले विधायकों ने जनभावना के खिलाफ काम किया है, पत्र में हस्ताक्षर करने वाले पार्टी विधायकों से इस बारे में पूछा जाएगा।
होलोग्राम में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल : माहरा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार शराब की बोतलों पर लगाए जाने वाले होलोग्राम में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने बताया कि उन्होंने इस बारे में प्रदेश सरकार से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक आरटीआई लगाई है, लेकिन कहीं भी इस बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया।