उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कनखल में आज से शुरू होगी वालीबॉल टूर्नामेंट

हरिद्वार

नारायणी परोपकारी सेवा संस्थान और नवयुवक क्लब तीन दिवसीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करा रही है। संस्थान और क्लब के अध्यक्ष विक्रम शाह और संजय शर्मा ने बताया कि शुक्रवार से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अतिरिक्त पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ की करीब दस टीम हिस्सा लेंगी। मीडिया प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के मुकाबले कनखल स्थित एसडी कॉलेज के मैदान में खेले जाऐंगे। पहले दिन जनपद स्तरीय टीमों के मैच खेले जायेंगे।