कार्यशाला में हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटरर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया
जीएसटी से व्यापारियों को आ रही समस्याओं को दूर करे सरकार-सुरेंद्र भटेजा
हरिद्वार
राज्य कर विभाग द्वारा रोशनाबाद स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर अजय सिंह व ज्वाइंट कमिश्नर एसआई सुनीता पांडे को जीएसटी को लेकर व्यापारियों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया। कार्यशाला में एसोसिएशन के एसोसिएशन के महामंत्री सुरेंद्र भटेजा, रुपेश गोयल, अतुल गोयल, सुरेश साहनी, संदीप, नितिन, क्वात्रा, विपिन शर्मा, यश लालवानी, संजय गर्ग, रवि धींगरा, अमर कुमार आदि पदाधिकारी पदाधिकारी उपस्थित रहे। हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुरेंद्र भटेजा ने बताया कि कार्यशाला में अधिकारियों को जीएसटी को लेकर व्यापारियों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। एसोसिएशन द्वारा बतायी गयी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने दूर करने का भरोसा दिलाया और कई समस्याओं का समाधान भी किया। भटेजा ने कहा कि व्यापारी हमेशा ही सरकार व कर प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं। ऐसे में सरकार को व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए त्वरित कदम उठाने चाहिए।