150 शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला
हरिद्वार
समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेज में सेवारत 150 शिक्षकों को जून और जुलाई माह का वेतन नहीं मिला है। इस कारण शिक्षकों को आर्थिक दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। शिक्षकों का कहना है कि शासन स्तर से बीते माह 28 जुलाई को पूरे प्रदेश के लिए बजट जारी हो चुका है। यह प्रक्रिया जून माह में पूरी की जानी चाहिए थी। लेकिन विभाग और शासन की लेटलतीफी का खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। उधर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सैनी का कहना है कि विभाग और सरकार शिक्षक वर्ग की हमेशा उपेक्षा करते आए हैं। शिक्षकों को वेतन से वंचित किया जाना न्यायसंगत नहीं है। मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता का कहना है कि पिछले सप्ताह ही शासन से लिमिट जारी हुई है। संभावित दो-तीन में शिक्षकों का वेतन उनके खातों में भेज दिया जाएगा।