62 लोगों को लगाई बूस्टर डोज
रुड़की
टीम जीवन फाउंडेशन की रुड़की इकाई की ओर से श्री सत्यनारायण मंदिर धर्मशाला में एक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना महामारी से बचाव के लिए बूस्टर डोज निशुल्क लगाई गई। शिविर का उद्घाटन संस्था के संस्थापक पूर्व मेयर हरिद्वार मनोज गर्ग ने किया। शिविर में लगभग 62 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। इस दौरान डॉ. बीएल अग्रवाल, कुशाग्र गर्ग, अनूप बंसल, सुमित अग्रवाल, सुमित भारद्वाज, कविश मित्तल, रतन अग्रवाल, आयुष गोयल, अक्षय गोयल, अनु गोयल, पूनम गोयल, मंजू रावत, सिविल अस्पताल की ओर से रीना, शिवानी, नीलम आदि मौजूद रहे।