उत्तराखण्ड

एटीएम रूम में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रुड़की।  करीब एक सप्ताह पूर्व एटीएम रूम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किए जाने के आरोपी को पुलिस ने गाधारोणा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे की हालत में एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ कर रहा था। वहां पर वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। आरोपी को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। नगर के मोहल्ला मलकपुरा रोड पर लगे एक निजी बैंक के एटीएम में करीब एक सप्ताह पूर्व एक अज्ञात युवक द्वारा तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया था। इस संबंध में पुलिस की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गाधारोणा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अली हैदर निवासी मोहल्ला हल्का बताया। आरोपी ने बताया कि वह नशे की हालत में एटीएम कक्ष में घुस गया था। जहां पर उसने तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किया था।