केएलडीएवी के प्रधानाचार्य समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रुड़की
केएलडीएवी इंटर कॉलेज में मारपीट के विवाद में अब सहायक अध्यापक अरविंद कुमार की ओर से प्रधानाचार्य मनोज कुमार समेत आठ लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही फोन से वीडियो ग्राफी करने पर उसे तोड़ने का आरोप भी है। इससे पहले दूसरे पक्ष की ओर से केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के केएलडीएवी इंटर कॉलेज में रविवार की सुबह सहायक अध्यापक धरना-प्रदर्शन के लिए गेट पर पहुंचे थे। उन्हें विद्यालय का गेट बंद मिला था। प्रधानाचार्य के आने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग ने कोतवाली पुलिस को एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी।