उत्तराखण्ड

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिस कर्मी निलंबित

रुद्रपुर। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन में तैनात तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। कार्य में लापरवाही बरतने पर सिपाहियों पर यह कार्रवाई की गई है। एसएसपी बताया कि काफी समय से तीनों पुलिस कर्मियों को कार्यशैली को लेकर चेताया जा रहा था। इससे पहले भी उनको सख्त निर्देश दिए जा रहे थे। आए दिन यह लोग लापरवाही करते नजर आ रहे थे। इसके लिए कई बार उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया था, लेकिन इसके बाद भी उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा था। एसएसपी ने बताया कि रुटीन निरीक्षण के दौरान कांस्टेबल धर्मेंद्र कोहली सुबह की गणना से अनुपस्थित मिले थे। इसके कारण उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई, जबकि जितेंद्र कुमार ड्यूटी स्थल से गायब मिले थे। वहीं श्याम सिंह भी ड्यूटी से गायब मिले थे। इन तीनों की कार्य प्रणाली में सुधार न आने पर उनको निलंबित किया गया है।