उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कच्ची शराब के साथ चार गिरफ्तार

रुद्रपुर

पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया। प्रभाती बाला पत्नी शरद बाला निवासी गुरुग्राम नंबर 2 शक्तिफार्म के पास से 20 लीटर, प्रीतम सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी पूर्वी उकरौली सितारगंज के कब्जे से 65 पाउच, बलवीर सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी बरुआबाग सितारगंज के पास से 62 पाउच, हरजिंदर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बरुआबाग सिसौना के पास से 80 पाउच 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।