उत्तराखण्डमुख्य समाचार

एमकेपी इं. का. में अमृत वाटिका निर्माण एवं सैनिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून (ईएमएस)। आजादी का अमृत महोत्सव के अगस्त माह में समापन होना है इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत एमकेपी इंटर कालेज परिसर में अमृत वाटिका निर्माण में युवा मोर्चा महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं द्वारा पौधे लगाएं गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीते दिनों मन की बात के कार्यक्रम में सभी देशवासियों को मेरी माटी मेरा अभियान की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। मेरी माटी मेरा देश अभियान से आजादी के अमृत महोत्सव का समापन होगा। यह अभियान भारत सरकार की ओर से चलाया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के निमित वसुधा वंदन के अंतर्गत अमृत वाटिका निर्माण एवं सैनिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन एमकेपी इंटर कालेज में किया गया। इस अवसर पर इसके साथ ही सैनिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमंे कारगिल युद्ध और अन्य युद्धों में अपने अदमय साहस का परिचय देते हुए देश के रक्षा करने वाले वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने कहा सरहद पर दुश्मनों से सेना के जवान लड़ रहे हैं देश के अंदर के दुश्मनों से लड़ने की जिम्मेदारी युवाओं की बनती है। इस अवसर पर वरिष्ठ एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।