लालढांग के बलविंदर ने पास की एक साथ तीन परीक्षाएं
हरिद्वार। गैंडीखाता निवासी बलविंदर सिंह ने एक साथ तीन विभागीय परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बलविंद्र ने पुलिस विभाग, वन दरोगा और इलेक्शन विभाग में क्लर्क की परीक्षा उत्तीर्ण की है। हालांकि अभी बलविंदर रोशनाबाद में पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग ले रहे हैं। बलविंदर ने इलेक्शन विभाग में क्लर्क की नौकरी करने की मंसा जाहिर करते हुए विभाग बदलने का प्रार्थना पत्र दिया है। बलविंदर के पिता करम सिंह ने बताया कि बलविंदर ने लालढांग ज्ञानदीप इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद एसएमजेन कॉलेज से स्नातकोत्तर किया। पिछले पांच वर्षो से सरकारी नौकरी के लिए घर पर ही तैयारी कर रहा था। पहले कई परीक्षाएं दी। जिनमें कुछ अंको से मैरिट में स्थान नहीं बना सका। लेकिन इस बार बलविंदर तीन परीक्षाएं पास कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। बलविंदर सिंह के बड़े भाई फौज में है और माता सतवीर कौर गृहणी है।