उत्तराखण्ड

जल संरक्षण के लिए मिल कर कार्य करना होगा  

चम्पावत

जल संरक्षण के लिए सभी को मिल कर कार्य करना होगा। ये बात चम्पावत पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ.प्रणीता नंद ने कही। विश्व जल दिवस पर आयोजित कार्यशाला में उन्होंने जल को प्रकृति का अनुपम उपहार बताया।
मंगलवार को चम्पावत पीजी कॉलेज और देवीधुरा डिग्री कॉलेज में विश्व जल दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। चम्पावत में हुई कार्यशाला में प्राचार्य डॉ.प्रणीता नंद ने सभी लोगों से जल संरक्षण के लिए मिल कर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अनियोजित निर्माण, बढ़ती आबादी समेत तमाम कारणों की वजह से पेयजल धीरे-धीरे कम हो रहा है। इससे बचने के लिए उन्होंने लोगों से पौधरोपण और पानी की बर्बादी रोकने के लिए पहल करने का आह्वान किया। बाद में भाषण, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यशाला में कार्यक्रम संयोजक डॉ.विवेक, डॉ.रजनीश, डॉ.अब्दुल शाहिद, दीपा देउपा, दीपा जोशी, सपना भंडारी, छवि कठायत ने विचार रखे। इधर देवीधुरा डिग्री कॉलेज में हुई कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.किरण बाली ने किया। छात्र छात्राओं ने जल संरक्षण और जीवन शैली पर विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में कार्यक्रम संयोजक दीपक जोशी, कविता उप्रेती, छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश मेहरा, चेतन चम्याल, सुदीप चम्याल, पवन, देवेंद्र, हिमांशु, पूजा, देवकी, पंकज लोचन, त्रिलोक आदि मौजूद रहे।