उत्तराखण्ड

धामी के सीएम बनने पर भाजपाईयों ने खुशी जताई 

चम्पाव

कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर से सीएम बनाए जाने की घोषणा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताकर मिष्ठान वितरित किया और आतिशबाजी की। मंगलवार को मीना बाजार लोहाघाट, खेतीखान, बाराकोट आदि क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धामी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश का तेजी से विकास होगा। इस मौके पर मोहित पाठक, महेश बोहरा, बलवंत गिरी, दीपक सुतेड़ी, नवीन बोहरा, सचिन जोशी आदि ने खुशी जताई। इधर खेतीखान में एबीवीपी कार्यकर्ता विवेक पुजारी, नवीन कलखुड़िया, सुमित कलखुड़िया आदि ने खुशी जताई। बाराकोट में प्रकाश सिंह बिष्ट, नंदा बल्लभ बगौली, सुरेश वर्मा, एसके वर्मा, संजय अधिकारी आदि शामिल रहे। वहीं बनबसा में विपिन लोहिया, दीपक सक्सेना, कमलेश भट्ट, प्रेम सिंह रावत, शंकर लाल वर्मा, हेमा जोशी, संजय जोशी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई।