उत्तराखण्डमुख्य समाचार

निजी फैक्ट्री पर गंदा पानी छोड़ने का आरोप

रुडकी। उत्तराखंड किसान मोर्चा(उकिमो) ने बैठक कर आरोप लगाया कि खानपुर की निजी फैक्ट्री के कैमिकल युक्त गंदे पानी की निकासी रात के समय आस पास के खेतों में की जा रही है। इससे किसानों की गन्ने और चारे की फसल खराब हो रही है। उन्होंने कांवड़ मेले के बाद फैक्ट्री गेट पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। किसानों ने आरोप लगाया कि वे सालों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन फैक्ट्री पर कार्रवाई नहीं करता है। समस्या पर विचार करने के बाद तय हुआ कि कांवड़ यात्रा समाप्त होते ही उकिमो से जुड़े किसान फैक्ट्री गेट पर तालाबंदी करेंगे। समस्या का समाधान होने तक वहीं धरना देंगे। बाद में इसका ज्ञापन तैयार कर तहसील व जिला प्रशासन को भेजा गया। बैठक में दुष्यंत कुमार, सुधीर चौधरी, संजीव कुमार, अंतरपाल, मुन्नू चौधरी, मांगेराम, राकेश कुमार, अनिल, राधेश्याम, विकास, सिताब सिंह, मौहम्मद अकरम, देवेंद्र कुमार, संजीव, नवाब सिंह, बलराम आदि किसान मौजूद रहे।