अधिवक्ता 15 तक दें जानकारी
देहरादून। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बार एसोसिएशन देहरादून को बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड ने पत्र भेजा है। इसमें बार कौंसिल ऑफ इंडिया की ओर से अधिवक्ताओं के मेडिकल और टर्म इंश्योरेंश करवाया जाना है, इसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए कुछ सूचनाएं मांगी गई है, जिसमें बार एसोसिएशन के पंजीकृत अधिवक्ताओं और उनके पति, पत्नी और उनके 25 वर्ष तक की आयु के बच्चों के विवरण आवश्यक है। उन्होंने सभी सदस्यों से विवरण 15 जुलाई तक लाइब्रेरी में जमा की अपील की है।