उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पशुपालन विभाग से धारचूला स्याकुरी में शिविर लगाने की मांग

पिथौरागढ़। कांग्रेस की डीडीहाट महिला जिलाध्यक्ष नंदा बिष्ट ने पशुपालन विभाग से धारचूला स्याकुरी में शिविर लगाने की मांग की है। नंदा ने कहा कि गांव में लंपी वायरस से कई मवेशी ग्रस्त हैं। कई मवेशियों की मौत भी हो चुकी है। कहा कि बीमार तेजी से अन्य मवेशियों में फैल रही है। उन्होंने विभाग से शिविर लगाकर मवेशियों का टीकाकरण करने की मांग की है, ताकि बीमारी के प्रचार-प्रसार को रोका जा सके।