चिन्हीकरण को लेकर राज्यांदोलनकारी सोमवार को करेंगे प्रदर्शन
देहरादून। राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर संयुक्त मंच का धरना बीसवें दिन भी जारी रहा। वरिष्ठ आंदोलनकारी मोहन सिंह रावत ने जिले के समस्त आंदोलनकारियों से अपील की है कि 26 जून को चिन्हीकरण के सवाल पर होने वाले जिलाधिकारी कार्यालय घेराव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। संयुक्त मंच संयोजक क्रान्ति कुकरेती ने बताया कि 26 के कार्यक्रम के बाद शहीद स्मारक पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। धरने पर बैठने वालों में विमल जुयाल, विनोद असवाल, बिट्टू वाल्मीकि, नवीन नैथानी, राम किशन, प्रभात डंडरियाल, रेखा शर्मा, पुष्पा बहुगुणा, रेनु नेगी शामिल थे।
राज्य आंदोलनकारी मंच बोला, निर्णय लें सीएम
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने भी मुख्यमंत्री से अपील कर चिन्हीकरण, आरक्षण मसले पर जल्द निर्णय लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी मंच सरकार से उम्मीद करता हैं कि 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण पुनर्बहाली के लिए वह ऑर्डिनेंस जारी करने की औपचारिकता आगामी सत्र में करेगी।