उत्तराखण्डमुख्य समाचार

डेंगू को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई

देहरादून। बारिश के मौसम को देखते हुए निगम जल्द पूरे शहर में चेकिंग अभियान शुरू करने जा रहा है। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी जनता को जागरूक भी करेंगे। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि निगम के समस्त वार्डों में पार्षदों के माध्यम से फॉगिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। उउन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें।